हल्द्वानी, जनवरी 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को चटख धूप खिलने से कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, जिसके बाद दिन भर मौसम सुहावना बना रहा। पार्कों, छतों और बाजारों में लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, जिससे दिन के समय ठिठुरन कम रही। गुरुवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले तीन दिनों तक हल्द्वानी और तराई के इलाकों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। हालांकि, दोपहर के समय मौसम साफ रहेगा और धूप ख...