हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी। लोगों के लिए खतरा बनने वाली बिजली की लाइनों को जल्द बदला जाएगा। हल्द्वानी में 379 किमी लाइन बदलने के लिए विभाग को मंजूरी मिल गई है। आरडीएसएस प्रोजेक्ट में गलियों में झूल रही बिजली की लाइनों को बदलने का काम किया जाएगा। इसकी जगह कवर्ड लाइन बिछाई जाएंगीं। इससे जहां खतरे की समस्या दूर होगी वहीं पुरानी लाइनों से होने वाले बिजली के लॉस में कमी आएगी। हल्द्वानी के मुख्य मार्गों के साथ ही गलियों में बिजली आपूर्ति के लिए बिछाई गई खुली लाइनें खतरा बनी रहती हैं। कई साल से खंभों के बीच झूल रही लाइनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोग इसके समाधान की मांग विभाग से लगातार करते रहते हैं। उर्जा निगम ने शहरी और ग्रामीण डिविजन की 379 किमी लाइन को बदलने का प्रस्ताव रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत म...