हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी। तराई-भावर के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रविवार को मौसम के दो अलग रूप देखने को मिले। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिससे विजिबिलिटी कम रही और ठिठुरन महसूस की गई। कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हालांकि, दोपहर करीब 11 बजे के बाद आसमान साफ हुआ और हल्की धूप खिली। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम का तापमान गिर रहा है। आने वाले दिनों में कोहरा और गहराने की संभावना जताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...