हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी में अब लोग हंसी के बहाने तलाशने लगे हैं। हल्द्वानी में पिछले एक साल से कॉमेडी शो का चलन तेजी से बढ़ा है और यह अब सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि मानसिक राहत का जरिया बन गया है। कॉमेडी शो लोगों के लिए तनाव मिटाने का नया साधन बनते जा रहे हैं। 'फॉर्च्यून के आयोजित इन स्टैंडअप कॉमेडी शो में हल्द्वानी ही नहीं, बल्कि नैनीताल, रामनगर और रुद्रपुर जैसे आसपास के शहरों से भी दर्शक टिकट बुक करके शामिल हो रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इन शो में 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सबसे अधिक डॉक्टर, व्यापारी, युवा वयस्क वर्ग और कामकाजी लोग शामिल हैं, जो अपनी थकान और टेंशन को इन इवेंट्स में हंसी के साथ दूर कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों ने शहर की नाइटलाइफ को एक नया आयाम दिया...