हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में गौला रोखड़ स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गंभीर मुसीबत बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि पुराने कूड़े के निस्तारण के बाद फिर यहां नए कचरे के पहाड़ खड़े हो गए हैं। अनुबंधित कंपनी द्वारा कूड़ा निस्तारण कार्य बंद किए जाने से समस्या और गहरा गई है। गुरुवार को 'हिन्दुस्तान' टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लिया। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में, नैनीताल की तलहटी में पहाड़ से मैदान को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे के किनारे यह ट्रंचिंग ग्राउंड स्थित है। गुरुवार दोपहर करीब सवा 12 बजे यहां से गुजर रहे ग्रामीण महेश नौला ने बताया कि कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा...