हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दंपति समेत तीन लोगों पर हल्द्वानी निवासी कारोबारी से धोखाधड़ी का आरोप लगा है। तीनों ने कारोबारी को कम समय में मोटा पैसा कमाने का लालच देकर विश्वास में लिया था। उसके नाम से लोन लिया और बुलडोजर खरीदकर किराये में लगवा दिए। कुछ समय तक किस्तें देने के बाद पैसे हड़पने लगे। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखानी निवासी वरुण नाम के व्यक्ति ने द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी में शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा कि 2018 में उसकी मुलाकात कुसुमखेड़ा निवासी रतीश, उनकी पत्नी तृप्ति से हुई। दंपति ने पीड़ित को बताया कि उनकी नामी कंपनी उत्तराखंड और यूपी में मशीनों की डीलरशिप करती है। पीड़ित को विश्वास में लेकर उसे मशीन खरीदने के लिए मजबूर किया। विश्वास में ...