हल्द्वानी, मई 31 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय सेना के पराक्रम और सशस्त्र बलों की वीरता को लेकर कांग्रेस आज रविवार को हल्द्वानी में जय हिन्द सभा का आयोजन करेगी। सभा शाम चार बजे रामलीला मैदान में शुरू होगी। इसमें उत्तराखंड के कांग्रेस नेता, पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवार के लोग शामिल होंगे। शनिवार को हल्द्वानी में संयुक्त पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जय हिन्द सभा की तैयारी को लेकर जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने बेहद पराक्रम दिखाया, लेकिन सरकार जिस तरीके से अचानक बैकफुट में आई, यह ठीक नहीं है। ट्रंप को इस मामले में हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं था। कहा कि अभी हम सुरक्षित नहीं है, जैसे हालात बन रहे ह...