हल्द्वानी, फरवरी 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। शहर में कर्फ्यू से सब्जी की बिक्री 50 फीसदी घट गई है। मंडी में स्टॉक अधिक होने से रेट में भी करीब 30 फीसदी गिरावट देखने को मिली। इसका मुख्य कारण मंगलपड़ाव सब्जी मंडी बंद रहना रहा।वनभूलपुरा में बवाल के बाद शुक्रवार को शहर में सन्नाटा पसरा रहा। मंगलपड़ाव स्थिति मंडी बंद रही। देखा जाए तो हल्द्वानी में 50 से 60 फीसदी तक वनभूलपुरा के लोग सब्जी का कारोबार करते हैं। लेकिन कर्फ्यू के बीच छावनी में तब्दील हुए क्षेत्र की वजह से कोई भी घरों से बाहर नहीं निकले। बाहरी जिलों को जाने वाली सब्जी तो चली गई, लेकिन लोकल स्तर के लिए मंगाई गई सब्जी डंप हो गई। आढ़ती जीवन सिंह कार्की ने बताया, सब्जी का स्टॉक अधिक होने से खराब होने वाली सब्जी को सस्ते दामों में बेचना पड़ा। गुरुवार तक 20 से 25 रुपये प्रति किलो...