प्रमोद डालाकोटी। हल्द्वानी, जनवरी 10 -- हल्द्वानी शहर में कहीं, कभी भी खाना पहुंचाने वाले ऑनलाइन फूड सर्विस ऐप की आड़ में शराब की भी अवैध होम डिलीवरी हो रही है। ऐप पर ऑर्डर लाने वाले डिलीवरी ब्वॉय धड़ल्ले से शराब, सिगरेट और गुटखा पहुंचा रहे हैं। नियम को ताक पर रखकर की जा रही इस अवैध सप्लाई के बदले डिलीवरी ब्वॉय मोटी रकम वसूल रहे हैं। 'हिन्दुस्तान' ने दो दिन शहर में इसकी पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। चिंताजनक यह है कि स्कूली बच्चे, महिलाएं और वे लोग जो ठेके पर जाने से झिझकते हैं, बेधड़क इनके जरिये नशे का सामान मंगवा ले रहे हैं।पड़ताल में कई चौंकाने वाले खुलासे शहीद पार्क के पास एक निजी स्कूल के बाहर से एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप पर मोमो ऑर्डर किए। 224 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया। ऑर्डर होने के साथ ही डिलीवरी पार्टनर का मोबाइल नंबर ऐप में शो ...