हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में उत्तरी अंचल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन 19 से 21 सितम्बर तक किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार सुबह 9:30 बजे क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम (कुमाऊं) सिद्धार्थ सिंह करेंगे। टूर्नामेंट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड की टीमें भाग लेंगी। सभी मैचों का आयोजन पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट आरटीओ रोड, हल्द्वानी में होगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त- द्वितीय आकाश वर्मा ने बताया कि यह टूर्नामेंट न केवल कर्मचारियों के कल्याण और टीम भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि खेलों के प्रोत्साहन की दिशा में भी एक अहम पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...