हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय होटलियर परिषद की ओर से आयोजित उत्तराखंड एजुकेशन सम्मिट 2025 में उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया। यूनिवर्सल कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में रवि शंकर शर्मा को पत्रकारिता एवं बाल साहित्य, विजेंद्र चौधरी को खेल, ब्रिगेडियर डॉ. पीएस भंडारी को स्वास्थ्य सेवा (ब्रेकियल प्लेक्सस सर्जरी) एवं कमला दिनेश ध्यानी को न्यूरोथैरेपी सेवा के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल इंटर्नशिप के लिए दुबई जा रहे सुमित गुसाईं व यशपाल रावत तथा रूस जा रहे हिमांशु, सागर भंडारी को अतिथियों ने वीजा प्रदान किया। मुख्य अतिथि भारतीय एथलीट विजेंद्र चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि मिशन मोदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका, विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी नितिन लोहनी, सूचना अधिकारी प्र...