हल्द्वानी, जनवरी 1 -- हल्द्वानी में इस साल पानी-परिवहन से सड़क-स्वास्थ्य सुविधाओं में लगेंगे पंख - बिना मोटर तीसरी मंजिल तक 24 घंटे मिलेगा पानी, गड्ढामुक्त होंगी सड़कें - मेडिकल कॉलेज 900 बेड का, सुपरस्पेशलिटी सेवाओं की बढ़ेगी ताकत - नए साल में काठगोदाम से दिल्ली के बीच दौड़ सकती है वंदे भारत ट्रेन - उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा अपना खेल विश्वविद्यालय वेलकम- 2026 बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी के लिए वर्ष 2025 मजबूत नींव का साल रहा, जबकि 2026 से शहर को जमीन पर दिखने वाली कई बड़ी राहत मिलने जा रही है। बीते साल पेयजल, सीवेज, ड्रेनेज, स्वास्थ्य और खेल ढांचे से जुड़े कई अहम कार्य पूरे हुए या अंतिम चरण में पहुंचे। जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि नए साल में इन योजनाओं का सीधा असर आम जनता, मरीजों और युवाओं पर दिखेगा। शहरवासिय...