हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के सर्किल रेटों में इस बार रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। गौलापार के कुंवरपुर और दानीबंगर क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियों के विस्तार को देखते हुए सर्वाधिक 90 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। जबकि हल्द्वानी में नैनीताल रोड के सर्किल रेट में 50 फीसदी तक इजाफा हुआ है। रानीबाग-चौघानपाटा क्षेत्र के सर्किल रेट 88 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। हल्द्वानी के रजिस्ट्री दफ्तर में सोमवार से नए सर्किल रेटों की दरें लागू कर दी गई हैं। प्लाटों की रजिस्ट्री नई दरों के हिसाब से की गई। नैनीताल रोड पर कलसिया पुल से कोऑपरेटिव बैंक तक हाईवे से 50 मीटर तक की दूरी के सर्किल रेट 50 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 75 हजार किए गए हैं। कोऑपरेटिव बैंक से नवीन मंडी तक रेट 50 हजार से बढ़ाकर 70 हजार किए गए हैं। नवीन मंडी से सिटी हॉस्प...