हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। राज्य के 13 जिलों से चुने हुए लगभग 500 बाल वैज्ञानिक और उनके 150 मार्गदर्शक शिक्षक 19 से 21 नवंबर तक स्थित खालसा बालिका इंटर कॉलेज में होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन में बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, नवाचार को बढ़ावा देने का भरपूर अवसर मिलेगा। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं। बैठक में आवास, भोजन, मंच व्यवस्था, टेंट, साज-सज्जा, पुरस्कार वितरण, मीडिया कवरेज और प्रचार-प्रसार सहित सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधि...