हल्द्वानी, मई 6 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो अवैध तमंचों और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे बाजार स्थित एक होटल में एक युवक अवैध असलहों के साथ रुका है। एसओजी टीम ने यहां छापेमारी की और मौके से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के अलावा 9500 रुपये की नगदी के साथ आरोपी राहुल निवासी मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया। राहुल वर्ष 2021 में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी असलहों की तस्करी करने की फिराक में था। वहीं दूसरे मामले में स्लाटर हाउस क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा व...