हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर शुक्रवार को सांसद अजय भट्ट व मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें रकसिया और देवखड़ी नाले पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से लोगों को जारी किए गए नोटिसों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने नोटिसों पर रोक लगाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री धामी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि हल्द्वानी के दमुवाढूंगा, सुभाष नगर, आवास विकास व भगवानपुर में 40-50 वर्षों से रह रहे लोगों को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में तनाव व भय व्याप्त है। बताया गया कि इन क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग पर्वतीय जिले अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत व नैनीताल के...