हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को एडीएम विवेक रॉय ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने दो स्थानों पर अतिक्रमण पाए जाने पर अधिकारियों को 4 दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध तरीके से निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान दो अवैध निर्माण कार्य पाए गए। एडीएम ने चार दिन के भीतर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ...