हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। महिला कांग्रेस की सदस्यों ने उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई की मांग करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष और नैनीताल जिले की प्रभारी जया कर्नाटक के नेतृत्व में बुद्धपार्क में महिलाओं ने प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि उर्मिला सनवार ने सोशल मीडिया में जिसका जिक्र किया है, वह कौन है इसका खुलासा सरकार को करना चाहिए। कांग्रेसियों ने अंकिता हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर करने के साथ मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इस दौरान महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, पूर्व पार्षद राधा, आर्या, नैनीताल महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट, भगवती बिष्ट, चंपा चिलवाल...