नैनीताल, मार्च 12 -- नैनीताल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों एवं जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी की ओर से महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दवाइयों के उचित उपयोग के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दवाइयों का सेवन चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए और दवाइयों को खरीदते समय उनकी एक्सपायरी डेट जरूर जांचनी चाहिए। यदि कोई मेडिकल स्टोर एक्सपायरी डेट वाली दवाइयां बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसमें नि:शुल्क विधिक सहा...