हल्द्वानी, अगस्त 14 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंजू गौड़ के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के बाद गुरुवार को ज्येष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए मतदान हुआ। मतदान के बाद क्रमश: विरेंद्र मेहरा और कमल भंडारी विजयी हुए। हल्द्वानी विकासखंड के सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल शाह ने बताया कि कुल 39 बीडीसी सदस्यों में 38 ने मतदान का प्रयोग किया। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए वीरेन्द्र सिंह मेहरा को 27 मत और राजेंद्र दुर्गापाल को 11 मत मिले। जबकि, कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए कमल सिंह भंडारी को 25 और गीतिका को 13 बीडीसी सदस्यों के वोट मिले। बता दें कि बीती 12 अगस्त को नाम वापसी के दौरान एक प्रत्याशी मीना पांडे के नाम वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी मंजू गौड़ निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुन ली गईं थीं।

हिंदी हिन...