हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी बेस में खुला आईसीयू, डॉक्टर बाहर से मांगे, तकनीशियन ठेके पर - स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद दस दिन में किया चालू - कोविड के बाद स्टॉफ की कमी के चलते बंद हो गया था आईसीयू हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं अब भी घोषणाओं और अस्थायी व्यवस्थाओं के सहारे चल रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की बीती 25 नवंबर को पड़ी फटकार के बाद गुरुवार को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में नौ बेड का आईसीयू जल्दबाजी में खोल दिया गया। बेस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने दस दिन में आईसीयू शुरू न होने पर सीएमओ नैनीताल डॉ. हरीश पंत के तबादले की चेतावनी दी थी। इसी दबाव में अस्पताल प्रशासन ने अधूरी तैयारियों के बीच सेवाएं चालू कीं। हिन्दुस्तान की पड़ताल में सामने आया कि 24 घंटे आईसीयू का संचालन सुन...