हल्द्वानी, अक्टूबर 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। बरेली से तस्करी करके हल्द्वानी में खपाने के लिए लाई जा रही करीब 48 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने पीलीभीत के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 162.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है। गुरुवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने स्मैक तस्करी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम गुरुवार को राइंकॉ मोतीनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी हल्द्वानी की ओर आ रही बाइक को पुलिस ने रोका। तलाशी लेने पर बाइक सवार दो युवकों से कुल 162.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी कीमत 4...