हल्द्वानी, अगस्त 6 -- बारिश बनी आफत : हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल नेशनल हाइवे में बुधवार को पहाड़ से भारी मलबा गिरने से तीन दफा मुख्य मार्ग बंद रहा। इस दौरान यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा। हालांकि, मौके पर मौजूद एनएच अधिकारियों ने जल्द ही बंद हाइवे को खुलवा लिया है। एनएच के अधिशाषी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में बल्दियाखान के बाद सुबह 5.30 बजे भारी मलबा आने से मुख्य मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह मार्ग करीब आठ बजे सुचारू हो सका। इसके अलावा दोगांव के पास मलबा आने से एनएच सुबह साढ़े ग्यारह बजे बंद हुआ, जिसे आधे घंटे के बाद खोल दिया गया। पर दोपहर करीब बारह बजे फिर से गुलाबघाटी के पास मलबा आने से एनएच बंद हो गया, जिसे साढ़े बारह बजे तक खोलने का विभाग के अफसरों ने दावा किया ...