रुद्रपुर, अगस्त 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से स्टॉक मार्केटिंग के विज्ञापन के नाम पर 54 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। उसके व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केटिंग विज्ञापन का लिंक आया था। मोटा मुनाफा कमाने के लालच ने उसका लाखों का नुकसान करा दिया। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के नवाबी रोड निवासी गंगा सिंह परिहार पुत्र कुशल सिंह परिहार ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जून 2025 को उनके व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्केटिंग का विज्ञापन आया। लिंक पर क्लिक करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को कथित अभिनंदन स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताते हुए उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। इस ग्रुप में रोजाना नकली मुनाफे के...