हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सांसद अजय भट्ट के हल्द्वानी-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनाने की मांग के प्रस्ताव स्वागत किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं मंडल का प्रवेश द्वार होने के साथ ही प्रदेश की सबसे बड़ी व्यवसायिक मंडी भी है। कुमाऊं मंडल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम, जागेश्वर धाम, हाट कालिका, आदि कैलास जैसे आस्था के मंदिर है तो नैनीताल, रानीखेत, कौसानी, चौकोड़ी, मुनस्यारी, अल्मोड़ा जैसे पर्यटन स्थल देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करते हैं। इन स्थानों में जाने के लिए दिल्ली तक एक्सप्रेस वे बनने से आवागमन बहुत सुगम हो जाएगा। प्रदेश व्यापार मंडल के चन्द्रशेखर पंत, मदन फर्त्याल, नवनीत राणा, रूपेन्द्र नागर और जिला नैनीताल व्...