हल्द्वानी, फरवरी 10 -- रामनगर। उत्तराखंड के जनसंगठनों ने हल्द्वानी की घटना को चिंताजनक, निंदनीय एवं दुखद बताया है। संगठनों ने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना जताते हुए आश्रितों के लिये उचित मुआवजे की मांग की है। संगठनों ने जनता से शांति की अपील की। इनके अनुसार, वह हर प्रकार की हिंसा की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि निष्पक्ष कानूनी कारवाई हो। साथ ही कहा कि कोई भी कार्रवाई संवैधानिक मूल्यों के विपरीत न हो। यहां राजीव लोचन साह उत्तराखंड लोक वाहिनी, नरेश नौडियाल महासचिव उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, तरुण जोशी, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा, भुवन पाठक एवं शंकर दत्त, सद्भावना समिति उत्तराखंड, शंकर, गोपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...