हल्द्वानी, सितम्बर 3 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम पर मानसून की मार से रोडवेज के सैकड़ों स्थायी, संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों का जुलाई और अगस्त महीनों का वेतन अटक गया है। खासतौर पर हल्द्वानी डिपो में स्थिति गंभीर है, जहां की आय में दो करोड़ रुपये से अधिक की कमी दर्ज की गई है। हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे ने बताया कि जून महीने में रोजाना की आय 17 से 18 लाख रुपये (माह में करीब पांच करोड़ से अधिक) हुई थी, लेकिन जुलाई में प्रतिदिन की आय घटकर 10 से 11 लाख रुपये (माह में करीब तीन करोड़) रह गई है। पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण यात्रियों की संख्या काफी घट गई है। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली, देहरादून समेत कई अन्य रूटों पर 20 से अधिक बसों को नहीं भेजा जा सका है। सरकार के खिलाफ रोडवेज यूनियनों ने मोर्चा खोला वेतन न ...