हल्द्वानी, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर्व: - कमिश्नर ने जेल का निरीक्षण कर देखी बंदियों की आत्मनिर्भरता - जेल में महिला-पुरुष बंदी पेंटिंग व कारपेंटरी से कमा रहे आमदनी हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। रक्षाबंधन पर हल्द्वानी जेल में विशेष आयोजन किया गया। कुमाऊं कमिश्नर व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को जेल पहुंचकर महिला बंदियों के साथ यह पावन पर्व मनाया। मौके पर उन्होंने जेल का निरीक्षण कर जेल में बंदियों की आत्मनिर्भरता का हुनर देखा। बताया गया कि बंदियों को जेल में प्रशिक्षण के साथ डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। जिससे वह जेल से बाहर जाकर आत्मनिर्भरता बन सकें। कमिश्नर दीपक रावत ने जेल में जाने-अनजाने अपराध में बंद महिला बंदियों से राखी बंधवाई और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि यथासंभव मदद की जाएगी। उन्ह...