हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। बारिश में क्षतिग्रस्त हुए सूखी नदी के पुल को दुरुस्त कर लिया गया है। इसके बाद रविवार सुबह दस बजे से हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया। बीते एक सितंबर को मूसलाधार बारिश के चलते गौलापार स्थित सूखी नदी पर बने पुल पर तीन मीटर व्यास का बड़ा गड्ढा हो गया था। जिसके चलते हल्द्वानी और चोरगलिया के बीच संपर्क पूरी तरह टूट गया था। सबसे ज्यादा परेशानी खटीमा और सितारगंज जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ रही थी। सामान्य मार्ग बंद होने से लोगों को करीब 50 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था। लोनिवि के ईई प्रत्यूष कुमार ने बताया कि पांच सितंबर से पुल पर दोपहिया वाहनों का संचालन शुरू कर दिया था। रविवार सुबह दस बजे सभी प्रकार के वाहनों के लिए पुल खोल दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...