नैनीताल, दिसम्बर 6 -- - काठगोदाम, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुड़की को नहीं मिलेगी कोई नई बस हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड रोडवेज के पर्वतीय रूटों पर जल्द ही यात्रियों को नई बसों की सौगात मिलने जा रही है। परिवहन निगम द्वारा खरीदी गई 100 नई बसों में से 30 बसें गोवा स्थित टाटा कंपनी से देहरादून पहुंच चुकी हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही इन्हें विभिन्न डिपो को भेजना शुरू कर दिया जाएगा। इस बार जहां हल्द्वानी डिपो को चार और पिथौरागढ़ को छह नई बसों का आवंटन हुआ है, वहीं दून हिल डिपो को सर्वाधिक 54 बसें मिलेंगी। इसके उलट काठगोदाम, अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुड़की डिपो को एक भी नई बस शामिल नहीं की जाएगी। पिछले साल खरीदी गई 130 बसों में अधिकतर कुमाऊं मंडल को भेजी गई थीं, लेकिन इस वर्ष समीकरण बदल गया है। 100 नई बसों में से 76 बसें दून मंडल को आवंटित की गई है...