हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। समग्र शिक्षा नैनीताल की ओर से अलीमको कानपुर के विशेषज्ञों के सहयोग से जेल रोड स्थित सीआरसी में 18 वर्ष तक की आयु के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायता उपकरण परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न सहायता उपकरण जैसे कैलीपर,वॉकिंग कैन, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, मोटराइज्ड स्कूटर, हियरिंग एड, टीएम किट के लिए 89 ले बच्चों का चयन किया गया। इनका वितरण नवंबर माह में होगा। शिविर में विकास खंड के 156 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हर्ष सिंह एरी, मनोचिकित्सक डॉ. हिमांशु कांडपाल, ईएनटी सर्जन डॉ. कविता लोहनी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. स्नेही कन्याल, मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत ने बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की। 16 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए। जिला समन्वयक समावे...