हल्द्वानी, फरवरी 22 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 1 से 10 मार्च तक लगने वाले सरस मेले के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की मेले के आयोजन की सारी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। मेले में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को स्टाल मुहैया कराए जाएं। बताया गया कि हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के सभी राज्यों के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेंगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरस मेले स्वयं सहायता समूहों को बेहतर बाजार मुहैया कराने के प्रयास किए जाएं। स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से ...