हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी के वनभूलपूरा के गांधीनगर इलाके में रविवार देर रात दो पक्षों में भी विवाद के बाद पथराव हो गया। पथराव में दो लोग घायल हो गए। समुदाय विशेष के एक युवक के बच्चे को पीटने के बाद दो बवाल शुरू हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर स्थिति को नियंत्रित किया और बड़ी घटना को टाला। बवाल में शामिल चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री फोर्स गांधीनगर में तैनात की गई है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब 9:30 बजे लाइन नंबर आठ निवासी एक युवक नशे में गांधीनगर इलाके में आया और सड़क पर घूम रहे एक बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया। रोते हुए घर पहुंचे बच्चों ने परिजनों से युवक की शिकायत कर दी। इससे परिजन गुस्सा गए और उन्होंने मिलकर युवक को पीट दिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट ग...