हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे भूमि को लेकर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है। इसे देखते हुए पूरे वनभूलपुरा क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 50 हजार लोग प्रभावित होंगे। पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों को क्षेत्र में कड़ी निगरानी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था के लिए सोमवार को फ्लैग मार्च भी निकाला। वहीं शांति भंग की आशंका को देखते हुए पूर्व में हिंसा में शामिल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 121 लोगों को नोटिस तामिल कराया है। सोमवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में पुलिस, पीएसी, आईआरबी, आरपीएफ, जीआरपी के जवान और अफसरों को एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने ब्रीफ किया। जवानों को सख्त निर्देश दिए कि कोई...