रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हल्द्वानी निवासी एक युवक के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 68 लाख 31 हजार 230 रुपये की साइबर ठगी हो गई। कथित डायमंडडेक्स कंपनी का प्रतिनिधि बनकर उसे पैसे चार गुना करने का झांसा दिया गया। इसके पहले भी युवक के साथ साइबर ठगी हो चुकी है। तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी के मां शक्ति विहार, कठघरिया पनियाली निवासी भास्कर सिंह ने बताया कि 1 नवंबर 2023 को उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से लिंक भेजा गया। लिंक खोलने पर डायमंडडेक्स नाम की कथित कंपनी का प्रतिनिधि बनकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए पैसा चार गुना करने का झांसा दिया गया। भास्कर के मुताबिक, पूर्व में भी उनके साथ साइबर ठगी हो चुकी थी। रुपयों की आवश्यकता के कारण उन्होंने इस बार भरोसा कर लिया।...