रुद्रपुर, जून 28 -- काशीपुर संवाददाता। महिला एक युवक पर उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 26 जून को उसकी नाबालिक बेटी को हल्द्वानी के कुमाऊं कॉलोनी निवासी अमित आर्या पुत्र दीवान राम बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसकी उसने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...