काशीपुर, जून 28 -- काशीपुर। महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 26 जून को उसकी नाबालिग बेटी को हल्द्वानी के कुमाऊं कॉलोनी निवासी अमित आर्या बहला फुसलाकर कहीं ले गया। जिसकी उसने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बताया कि इससे पहले भी फरवरी में भी उसकी बेटी को आरोपी ऐसे ही ले गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...