हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी। लैंसडाउन में 30 नवंबर को आयोजित 35वीं ऑल इंडिया फुल कॉन्टेक्ट कराटे चैंपियनशिप में हल्द्वानी के पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक अपने नाम किए। सात राज्यों के बच्चों ने इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हल्द्वानी की टीम ने सबसे ज्यादा पदक जीते। कोच लक्की नेगी ने बताया कि प्रियांशु ढोलगाई (12-14 वर्ष) ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। हर्षिता पांडे (12-14 वर्ष) ने रजत पदक हासिल किया। प्रतीक नेगी (9-12 वर्ष) ने दो कांस्य पदक जीते। रामशा मुजाहिद (12-14 वर्ष) ने कांस्य जबकि रोहित कार्की (14-16 वर्ष) ने एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...