हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले के सिमराड़ गांव के मूल निवासी और वर्तमान में बेरीपड़ाव मोटाहल्दू में रहने वाले प्रियांशु गुणवंत को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली के दीक्षांत समारोह में रजत पदक से सम्मानित किया गया। वे बीटेक कोर्स में संस्थान में दूसरे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र रहे। बुधवार को दीक्षांत समारोह में निदेशक प्रो.डॉ. अजय के शर्मा ने प्रियांशु को रजत पदक और बीटेक की डिग्री प्रदान की। प्रियांशु ने इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक पूरी की है। समारोह में प्रियांशु के दादा उर्वादत्त गुणवंत, पिता हरीश चन्द्र गुणवंत, माता भी उपस्थित रहीं। प्रियांशु ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...