हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी के प्राइड अस्पताल में मरीज की मौत पर जांच शुरू - ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप - सीएमओ की टीम ने तीन घंटे जांच कर जुटाए दस्तावेज व साक्ष्य हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मुखानी स्थित प्राइड अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 42 वर्षीय सिडकुलकर्मी ललित मोहन रावत की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों के हंगामे के बाद डीएम के आदेश पर सीएमओ की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को अस्पताल पहुंची। टीम ने करीब तीन घंटे गहन जांच कर ओटी की फोटोग्राफी, मेडिकल प्रपत्रों की जांच और संबंधित डॉक्टरों-स्टाफ से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए। नैनीताल सीएमओ डॉ. हरीश पंत के निर्देश पर एसीएमओ कार्यालय से डॉ. लक्ष्मण सिंह मेहता और डॉ. स्वेता ने जांच की। टीम ने 40-42 पन्नों के मेडिकल प्रपत्र कब्जे में लिए और ऑपरेशन करन...