नैनीताल, जनवरी 30 -- नैनीताल, संवाददाता। तल्लीताल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने हल्द्वानी के एक पेंटर पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तल्लीताल निवासी सुपरवाइजर प्रशांत गिरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भवाली-नैनीताल रोड स्थित जोखिया में उनकी परिचित माधवी शर्मा का मकान है। जहां फरवरी 2024 से मरम्मत और पेंटिंग का कार्य चल रहा था। जुलाई 2024 में हल्द्वानी के एक ठेकेदार ने पेंटिंग कार्य के लिए पेंटर सोनू सैफी को माधवी शर्मा के पति से मिलवाया। तय हुआ कि सोनू सैफी को मेहनताना सहित पेंटिंग और अन्य संबंधित कार्यों के लिए 2.50 लाख दिए जाएंगे। काम की शुरुआत में ही सोनू सैफी ने 3.20 लाख का सामान एक दुकान से ले लिया। अगस्त में उसने बताया कि एक दुकान पर सामान उपलब्ध...