हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में गुरुवार को हल्द्वानी ब्लॉक के पांच बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुल दस वार्डों में 60.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 63.13% की भागीदारी के साथ महिलाओं ने पुरुषों (57.26%) को पीछे छोड़ दिया। एडीओ पंचायत एलएस ग्वाल ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चला। जिन वार्डों में मतदान हुआ उनमें देवातल्ला के वार्ड-1, 2, 3 और 4, दुर्गापापालपुर परमा के वार्ड-2, 7 और 9; बेड़ापोखरा वार्ड-10; बज्यूनिया हल्दू वार्ड-4 और हिम्मतपुर हल्दू वार्ड-9 शामिल रहे। इन दस वार्डों में कुल 2001 मतदाताओं में से 1204 लोगों ने वोट डाला। इनमें 624 महिलाएं और 580 पुरुष शामिल रहे। ग्वाल ने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 230 रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य स...