हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- सीईओ ने बैठक में दिए निर्देश, स्कूल ड्रेस को लेकर भी सख्ती हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने सभी निजी स्कूलों को नए सत्र से पहले अपनी वेबसाइट बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों को अपनी वेबसाइट डेवलप कर उस पर फीस से संबंधित पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी। ताकि अभिभावकों में मनमानी फीस लिए जाने को लेकर कोई शिकायत नहीं रहे। शनिवार को निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक में सीईओ ने यह निर्देश दिए। शनिवार को मुख्य शिक्षाधिकारी की अध्यक्षता में शहर के एक निजी स्कूल में बैठक हुई। निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों संग हुई इस बैठक में 20 से अधिक महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की। सीईओ ने सभी निजी स्कूलों की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी की अपार आईडी बनाए जाने, यू-डायस पोर्टल में पंजीक...