हल्द्वानी, मार्च 20 -- हल्द्वानी। अभी शहर के कुछ निजी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन को लेकर मारामारी चल रही है। अभिभावक तनाव में हैं। कक्षाओं में सीट फुल हो गई हैं तो कुछ स्कूलों में बच्चों के प्रवेश पर अभिभावकों को ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। स्कूल अभिभावकों को लुभावने वादे कर रहे हैं। कुछ स्कूल फीस कम करने की बात कर रहे हैं तो कहीं एडमिशन फीस माफ करने और फीस में डिस्काउंट्स करने की बात कर रहे हैं। इसलिए आई स्थिति दरअसल शहर में हर साल निजी स्कूलों की संख्या बढ़ रही है। अभी शहर में 230 से ज्यादा स्कूलों का संचालन हो रहा है। ऐसे में अभिभावक घर के पास ही अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं। इस वजह से कुछ स्कूलों में कक्षा में छात्र संख्या पूरी होना भी चुनौती बन गया है। इसलिए अभिभावकों को रिझाने के लिए स्कूल प्रबंधक गुपचुप तरीके से उनको कई ऑफ...