हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी। कुमाऊं का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी सफाई व्यवस्था में पिछड़ गया है। एक साल में ही नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में 80 पायदान की गिरावट आ गई है। जहां बीते साल हल्द्वानी पूरे देश में 211वें नंबर पर था, वहीं इस साल 291वें स्थान पर रहा। इसका कारण डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और सार्वजनिक शौचालय की स्थिति खराब होना माना जा रहा है। वर्ष 2024-25 की जारी रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी को 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले मध्यम आकार के 903 शहरों की सूची में शामिल कर सर्वेक्षण कराया गया है। इसमें हल्द्वानी को 291वीं रैंक मिली है। जबकि 2023-24 में 446 शहरों में किए गए सर्वे में सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने से हल्द्वानी 211 रैंक पर था। ऐसे में हर साल आबादी बढ़ने के बाद भी सफाई की व्यवस्था बेहतर नहीं किए जाने से एक साल में ही र...