हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- दिल्ली के छतरपुर में 24 से 31 अगस्त तक आयोजित धनपत राय सचदेवा शतरंज टूर्नामेंट में हल्द्वानी के 9 वर्षीय दर्शील सुतेडी ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। दर्शील ने प्रतियोगिता में 6 अंक हासिल कर 50,000 रुपये की इनामी राशि अपने नाम की। उनके इस प्रदर्शन ने हल्द्वानी सहित पूरे उत्तराखंड के शतरंज प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। दर्शील के पिता दीपक सुतेडी भूतपूर्व सैनिक और माता सुनीता सुतेडी शिक्षिका हैं। दर्शील की इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष समित टिक्कू, सुनील कुमार, नीरज शाह और दीपक पाल आर्य ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...