हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता भारतीय मानक ब्यूरो उत्तराखंड की ओर से रुद्रपुर के एक निजी होटल में आयोजित विश्व मानक महोत्सव में हल्द्वानी के तीन स्वर्ण व्यवसायियों को उत्कृष्ट मानक और गुणवत्तापूर्ण आभूषणों के व्यवसाय के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मानक ब्यूरो के प्रयासों से भारतीय बाजार में अब गुणवत्तायुक्त सामग्री मिलना संभव हुआ है, जिससे आम नागरिक अपनी दैनिक दिनचर्या में बेहतर चीज़ों का उपयोग कर पा रहे हैं। मानक ब्यूरो उत्तराखंड के निदेशक सौरभ तिवारी, उप निदेशक सचिन चौधरी व श्रीकांत मिश्रा ने हल्द्वानी के राजवंश ज्वेलर्स के स्वामी राजेश अग्रवाल, ओमकार ज्वेलर्स के नवीन चन्द्र वर्मा व हॉल मार्किंग सेंटर के राजू पांवड़े को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...