हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। एमबीपीजी समेत गौलापार और महिला डिग्री कॉलेजों में मंगलवार को कुल 167 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सबसे अधिक 147 नामांकन पत्र एमबीपीजी में बिके। आज नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद प्रपत्रों की जांच होगी। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष और महिला उपाध्यक्ष पद पर कुल आठ, सचिव पद पर एक, उपसचिव के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए छह, सांस्कृतिक सचिव के चार, विवि प्रतिनिधि के दो, कला संकाय में 72, वाणिज्य में 23 और विज्ञान वर्ग में 25 नामांकन पत्र बिके। वहीं गौलापार डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और उपसचिव के लिए पांच पत्र बिके। हल्द्वानी महिला डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष में दो, उपाध्यक्ष में एक, कोषाध्यक्ष म...