हल्द्वानी, जून 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें दोगुना पानी मिलेगा। इसके लिए जल निगम ने गांवों की पेयजल योजना को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव बनाने शुरू कर दिए हैं। इसके अनुसार प्रत्येक ग्रामीण तक हर दिन 55 लीटर पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिससे पानी की कमी से जूझ रहे लोगों की पेरशानी कम होने की उम्मीद है। हल्द्वानी नगर निगम से बाहर के गांवों में हर साल नई कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है। गांव में नए घर बनने से इनका शहरीकरण हो रहा है। लेकिन यहां की पेयजल योजनाएं अभी भी ग्रामीण मानक के अनुसार संचालित हो रही हैं। जिसमें हर ग्रामीण को रोजाना 35 लीटर पानी दिया जा रहा है, जबकि शहरीकरण होने से पानी की मांग शहर के अनुसार बनी हुई है। ऐसे में कम पानी मिलने से ग्रामीणों को दिक्कतों का...