हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हर साल पेजयल का संकट बढ़ रहा हैं। क्षेत्र में आपूर्ति कर रहे ट्यूबवेल अब हांफने लगे हैं। भूजल का स्तर कम होने से इनके बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। दस साल मे 20 मीटर तक भूजल स्तर में कमी आ गई है। जिससे ट्यूबवेल का डिस्चार्ज भी कम होने लगा है। जल्द इसके बचाव के उपाय नहीं करने पर क्षेत्र में पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा। काठगोदाम से पनियाली तक ऊंचाई वाले क्षेत्र में पहाड़ के नजदीक रहने की उम्मीद में सैकडों लोगों ने अपना आशियाना बनाया है। यहां साल भर पेयजल संकट बना रहता है। जल संस्थान के शीशमहल फिल्टर प्लांट से ऊपर होने से यहां पेयजल व्यवस्था ट्यूबवेल के भरोसे निर्भर है, पर सालों से ट्यूबवेल से भूजल खींचने से जल स्तर लगातार कम हो रहा है। क्षेत्र में पिछले दस साल में ...